सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष का हमला तेज हो गया है. एक तरफ तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी हमलावर हैं. तो वहीं दूसरे मोर्चे को बड़ी मजबूती से तेजप्रताप थाम कर रखे हुए हैं. तेजप्रताप यादव तो वैसे अपने अलग अंदाज के हमलों के लिए तो जाने जाते हैं, लेकिन उनके कभी-कभी हमले कुछा ज्यादा ही करारे होते हैं. इसबार फिर तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश पर हमला किया है. ट्वीटर पर एक पोस्ट डालते हुए उन्होंने लिखा कि 15 साल लगे इन्जीनियर नीतीश कुमार को इस हाई-टेक विकास को जमीन पर लाने में..! देख कर चलिये, वर्ना घुंस जाईएगा ट्रांसफॉर्मर में..!
15 साल लगे इन्जीनियर नीतीश कुमार को इस हाई-टेक विकास को जमीन पर लाने में..!
देख कर चलिये, वर्ना घुंस जाईएगा ट्रांसफॉर्मर में..! pic.twitter.com/WAsKadX1O7
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 11, 2020
दरअसल एक इमेज को लेकर पोस्ट किया गया है. जिसमें ट्रांसफॉर्मर सड़क के बीचो-बीच लगा दी गई है. जाहिर है बिहार के मुखिया अक्सर विकास के दावों को पेश करते हैं. ऐसे में सड़क के बीच ट्रांसफार्मर की तस्वीर के जरिये तेजा प्रताप हमला कर रहे हैं.