सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी विधायक अरूण सिन्हा के खिलाफ पटना के कदमकुआं, राजेन्द्रनगर, कंकडबाग समेत अन्य मोहल्लों में कई पोस्टर लगाये गए हैं.पोस्टर पर विधायक अरूण कुमार सिन्हा को पटना डूबोने वाले विधायक की संज्ञा दी गई है. साथ ही नारा लिखा गया है -कुम्हरार की जनता करे पुकार-नहीं चाहिए अरुण सिन्हा इस बार…. पानी की बहार है,यही कुम्हरार है-अरुण सिन्हा को बदलना इस बार है. सभी चौक-चौराहों पर लगाये गए पोस्टर में इस तरह के नारे लिखे गए हैं.
राजधानी पटनावासी इस बार बीजेपी के सीटिंग विधायकों के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं.वो नाराज हैं. नाराजगी ऐसी है कि जगह-जगह पोस्टर लगा कर बीजेपी विधायकों का विरोध किया जा रहा है. राजधानी के कुम्हरार विस से लगातार तीन बार से जीतते आ रहे बीजेपी विधायक अरूण कुमार सिन्हा को लेकर वोटरों में भारी आक्रोश है.स्थानीय लोग हर चौक-चौराहे पर बैनर-पोस्टर लगाकर विधायक अरुण सिन्हा का विरोध कर रहे.
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक को कईबार लोग घेराव कर चुके हैं.उन्हें खरी खोटी सुना चुके हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि विधायक किसी काम के नहीं हैं.राजधानी डूबने के समय भी विधायक अरूण सिन्हा गायब रहे.काफी दिनों के बाद उनकी नींद खुली.तभी से कंकडबाग और राजेन्द्रनगर के स्थानीय लोग विधायक से खासे नाराज हैं. विधायक अरूण सिन्हा क्षेत्र में नाराजगी को लेकर सचेत हो गए हैं और तमाम विरोध के वावजूद वो लोगों के बीच जा रहे हैं.सूत्रों के अनुसार इसबार अरुण सिन्हा अपने बेटे को टिकेट दिलवाना चाहते हैं.लेकिन सवाल ये है कि पिता के काम से नाकुश जनता किस हदतक बेटे को स्वीकार करेगी.