सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले दिनों एक दिल दहला देनेवाला अपराधिक वारदात का सामने आया था. ये घटना ही कुछ ऐसी थी, जिसे लेकर न सिर्फ पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी पैदा हुई बल्कि आक्रोश भी पैदा हो गया.लोगों का आक्रोश भड़क गया.पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन होने लगा.दरअसल, मुजफ्फरपुर के दिघरा गांव में नाबालिग लड़की को डकैतों द्वारा अपहरण कर लेने का मामला सामने आया था.इसे लेकर एक तरफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई. लोग सड़क पर निकलकर प्रदर्शन करने लगे. हद तो तब हो गई जब इस घटना को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने हंगामा शुरू कर दिया. आज भी कई राजनीतिक दलों के द्वारा आक्रोश जताते हुए मार्च को निकाला गया.जिला समाहरणालय तक मार्च पहुंचा और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. लोगों ने ज्ञापन देकर चेतवानी भी दे दी कि अगर दो दिनों में बच्ची बरामद नहीं हुई तो शहर में चक्का जाम कर दिया जाएगा.
लेकिन पुलिस ने उस लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. इतना ही नहीं नाबालिग युवती के साथ उसका प्रेमी पकड़ा गया है. पुलिस को लड़की ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक उसे डकैतों ने अगवा नहीं किया था, और न ही उसके घर में किसी तरह की डकैती हुई थी. परिजनों ने बेटी के प्रेम प्रसंग में भाग जाने की घटना को छुपाने के लिए इसे डकैती का रूप दे दिया.हद तो तब हो गई जब घरवालों ने बेटी को डकैतों द्वारा अगवा कर लिए जाने का आरोप भी लगा दिया.पुलिस के सामने युवती ने खुलासा किया है कि वो कुछ आभूषण लेकर अपने प्रेमी के साथ मर्जी से चली गई थी. फरार होने से पहले युवती ने अपने साथ घर में पड़े लाखों के जेवरात और पैसे भी ले गई. इस बात की जानकारी जब घरवालों को हुई तो घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि लूट के इरादे से घर में घुसे अपराधियों ने पहले लूट-पाट की फिर नाबालिग बेटी को उठाकर ले गए. जो कि बिल्कुल झूठी थी. युवती ने बताया कि ये सारी मनगढ़ंत बातें उसके घरवालों ने अपनी इज्जत बचाने के लिए की थी. ताकि समाज को ये न पता चले कि उसकी बेटी किसी और के साथ घर छोड़कर फरार हो गई है.
गौरतलब है पिछले दिनों जब ये मामला सामने आया था तब से अबतक लगातार प्रदर्शन का दौर चल रहा था. पुलिस भी हैरान थी कि भला लूट के इरादे से घर में घुसे चोर किसी युवती को क्यों उठाकर ले जाएंगे. उनके लिए ये एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी कि कैसे अपराधियों के साथ युवती को बरामद किया जाए. लेकिन जब घर में चोरी ही नहीं हुई और कोई अपराधी आया ही नहीं तो भला पुलिस किसे पकड़ेगी. लेकिन पुलिस लगातर युवती की तलाश में जुटी हुई थी. अंततः पुलिस ने युवती को बरामद किया और सारी बातें सामने आ गई. अब देखना है कि झूठी रिपोर्ट और लोगों को भ्रमित करने के आरोप में पुलिस युवती के घरवालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.