सिटी पोस्ट लाइव : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस (Sushant singh rajput Death Case ) में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea chakravarthi) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है. NCB ने रिया को 8 (C), 27 (A), 29, 20 (B) और 28 धाराओं के तहत अरेस्ट किया है. अब बुधवार को उनकी कोर्ट में पेशी होगी. रिया की गिरफ्तारी ड्रग्स मामले में हुई है.
सुशांत की मौत के मामले में एनसीबी सुशांत केस से जुड़े ड्रग ऐंगल की जांच कर रही है. इस पर बिहार के डीजीपी गप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar Pandey) ने भई अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि आगे देखते रहिये कुछ और अहम बातें सामने आएंगी.गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से खुश या नाखुश होने का मेरा कोई व्यक्तिगत कारण नहीं है. मैं बस ये चाहता हूं कि सच सामने आए. सुशांत की मौत का जो रहस्य है उसके ऊपर से पर्दा उठना चाहिए. ये चीजें उसमें पहला कदम है. उन्होंने कहा कि NCB को सबूत मिला उन्होंने कारवाई की. लोग धैर्य रखें समय आएगा तब बहुत कुछ बातें सामने आएंगी. दुनिया देख रही है, पूरा देश देख रहा है, जो भी लोग इसमें होंगे उनके खिलाफ कारवाई होगी.
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री महेश्वर हज़ारी ने रिया चक्रवर्ती के गिरफ़्तारी पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए एक बार फिर से रिया को विष कन्या के साथ साथ सुपारी किलर कह डाला. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत जल्द ये तस्वीर साफ़ हो जाएगी कि कैसे रिया को बचाने की कोशिश कुछ बड़े लोग कर रहे थे. साथ ही ये भी आरोप लगाया की बौलीवुड का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से भी है जिसकी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी.