भारत में 80 रुपए तो वेनेजुएला में 70 पैसे, आइसलैंड और चीन में पेट्रोल सबसे महंगा

City Post Live - Desk

भारत में 80 रुपए तो वेनेजुएला में 70 पैसे, आइसलैंड और चीन में पेट्रोल सबसे महंगा

सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. विपक्ष लगातार केंद्र पर निशाना साध रही है. लोग प्रधानमंत्री को कोसते नहीं थकते, लेकिन आपको बता दें कि भारत इकलौता देश नहीं जहां पेट्रोल में आग लगी हुई हो. बल्कि दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो भारत से भी अधिक कीमत पर नागरिकों को तेल मुहैया करवा रहे हैं. उनमे से पहला स्थान आइसलैंड का है, जहां 145 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बिक रहा है. वहीँ कुछ ऐसे भी देश हैं जो रुपयों में नहीं पैसों में पेट्रोल बेच रही है. उनमें वेनेजुएला शामिल है. जहां एक लीटर पेट्रोल 75 पैसे में बिक रही है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि महंगाई के दौर में चीन भी दुसरे स्थान पर है जहां 144 रुपए में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है. पेट्रोल कीमत 100 रुपए के पार निकल जाने वाले देशों पर नजर डालें तो, इस सूचि में आइसलैंड टॉप पर है. आइसलैंड में पेट्रोल दुनिया में सबसे महंगा है. ग्लोबल पेट्रोल प्राइस के मुताबिक, यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 145 रुपए है. वहीं पड़ोसी देश चीन के हांगकांग में यह 144 रुपए में मिल रहा है. नार्वे बड़े तेल उत्‍पादक देशों में से एक है लेकिन यहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 138 रुपए के आसपास है. नार्वे सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे प्राइवेट वाहनों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल करें.

इसके बाद सूची में नीदरलैंड्स, मोनैको, ग्रीस (यूनान) और डेनमार्क शामिल है. नीदरलैंड्स में एक लीटर तेल 133 रुपए में मिल रहा है जबकि मोनैको, ग्रीस व डेनमार्क में 130 रुपए के आसपास कीमत है. तकनीकी संपन्‍न इजराइल में यह 125 रुपए में है. यहां मिलता है दुनिया में सबसे सस्‍ता पेट्रोल तेल कीमतों में आग उन्‍हीं देशों में लगी है जहां कच्‍चे तेल का आयात होता है और टैक्‍स की दरें भी अधिक हैं.

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर के बाद और दो जिलों के बालिका गृह में यौवन शोषण

Share This Article