रिया का तिकड़म, सुशांत की बहन लगाया सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में फंसी  गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अब सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर केस दर्ज करा दिया है.जो आरोप रिया पर है वहीं आरोप उसने सुशांत सिंह की बहन पर लगा दिया है. रिया के शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.रिया ने सुशांत सिंह की बहन प्रियंका पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाए जाने का आरोप लगाया है.

रिया ने सुशांत की बहन के साथ-साथ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. इसमें उकसाने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है. जब पूछताछ के बाद जब रिया एनसीबी के ऑफिस से बाहर निकली तो सीधे केस दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे. रिया ने आरोप लगाया है कि सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने डॉक्टर की फर्जी पर्ची बनवाकर अवैध दवा की खरीदारी के लिए पर्ची सुशांत को दी थी. वही, तरूण कुमार पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने प्रियंका के कहने पर बिना सुशांत की जांच किए उन्हें डिप्रेशन की दवाएं दी थीं. यह पूरी तरह से मामला जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस, 2020 के खिलाफ है.

केस दर्ज होने के बाद सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस किसी तरह से मामले उलझाए रखना चाहती है. मुंबई पुलिस चाहती है कि सुशांत केस को अपने तरीक से वह हैंडल करें. यह केस साजिश के तहत की गई है. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, क्योंकि यह अवमानना का मामला है. मुंबई पुलिस को शिकायत लेने का कोई हक नहीं है.

Share This Article