सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज जदयू ने वर्चुअल रैली की. इस रैली में सीएम नीतीश ने लालू राज की चर्चा करते हुए कई हमले किए. चाहे वो जंगलराज की बात हो या लालटेन युग की. 15 साल बनाम 15 साल के एजेंडे को बखूबी सीएम नीतीश ने बताया और समझाया. इस रैली के बाद तेजस्वी यादव ने संवादाता सम्मलेन कर नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने 15 साल के शासन काल को भयावह बताते हुए कहा कि सीएम नीतीश ने आखिर क्या किया. बेरोजगारी की दर में बेतहासा वृद्धि हुई. जिनके पास नौकरियां थी उनकी भी नौकरियां नीतीश और सुशील मोदी की जोड़ी खा गए. घोटालों में बिहार को नंबर वन बना दिया.
उन्होंने सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दूसरे को भ्रष्ट बताने वाले कभी खुद के गिरेबान में झाँकने की कोशिश नहीं करते. कितने घोटाले उन्होंने किए हैं, उसका सारा कच्चा-चिठ्ठा मेरे पास है. और जल्द ही पूरे सुबूतों के साथ जनता के सामने आऊंगा. और बताऊंगा उन्होंने कितने घोटाले किए हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार को हम बदनाम कर रहे हैं. जरा वो ये बताएं कि कौन बार-बार जंगलराज का नाम लेता है. जंगलराज के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करता है. उन्होंने कहा कि आज बिहार का बेरोजगार युवा नौकरी के लिए भटक रहा है. और नीतीश जी कहते हैं कि हमने मानव श्रृंखला तैयार कर 10 लाख लोगों को नौकरी दी. जरा वो बताएं कि किसे नौकरी दी. कोई सुबूत कोई कागजात है उनके पास तो वो सार्वजानिक करें.
वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में हम बेरोजगारों को नौकरी देने की बात करते हैं, तो वो इधर-उधर से गलियां दिलवाते हैं. तेजस्वी ने कहा कि यदि बिहार में बेरोजगारी को भगाना है तो नीतीश कुमार को हटाना होगा. वरना ऐसे ही दोनों मिलकर बिहार को लूटते और बर्बाद करते रहेंगे. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को 20 साल पहले कोर्ट ने क्या कहा था, ये याद है. लेकिन डेढ़ साल पहले सृजन और मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में क्या कहा था. वो याद नहीं. उन्होंने कहा कि अब पक्का हो गया है. उनकी उम्र हो गई है. इसी वजह से कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.