नीतीश कुमार ने कहा- मैं तो काम करता हूँ, कुछ लोग बिहार को बदनाम करते हैं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज से सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी बिगूल फूंक दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज JDU की पहली वर्चुअल रैली हो रही है.सीएम नीतीश कुमार ने  कहा कि हमने जेडीयू live.com की शुरुआत हुई है . जेडीयू ने पहली बार live.com की शुरूआत किया है ..उन्होंने कहा कि आज पहली बार हमने इस तरह का कार्यक्रम यहां से शुरू किया है. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू था उस बीच में भी हम लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया और उनसे लगातार जुड़े रहे 24 खंड में बांटते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं से हम लोगों ने संपर्क किया. मुख्यमंत्री ने इसके लिए संजय झा और अशोक चौधरी को बधाई और धन्यवाद दिया.

जेडीयू  की वर्चुअल रैली के जरिए सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी दंगल के लिए शंखनाद करते हुए कहा कि कोरोना से जंग में हमलोगों ने पूरी तैयारी के साथ लड़ाई लड़ी है. 32 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई. बिहार में अभी प्रतिदिन 11350 rt-pcr की जांच हो रही है.  हमारा लक्ष्य है कि इसे 20000 प्रति दिन तक ले जाने का लक्ष्य है. इसके साथ ही उन्होंने हमलोगों ने केन्द्र से कोबास मशीन मांगी है जो कि जल्द ही मिलने वाला है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि जब लॉकडाउन लागू हुआ उसके बाद बिहार के बाहर फंसे हुए लोगों को हमने मदद पहुंचाई. हमने लोग बाहर फंसे हुए मजदूरों से संपर्क साधा और उनके खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि भेजी. बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख 95000 लोगों के खाते में राशि भेजी गई.सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग काम करने में यकीन करते हैं प्रचार में नहीं. उन्होने कहा लोगों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है.कुछ लोगों का काम कम करना है और प्रचार अधिक करना है जबकि हमें प्रचार पर विश्वास नहीं है हमें तो कर्म करना है.

Share This Article