यार ना रिश्तेदार, ये है टिक-टॉक वाला प्यार है, सुमा और गोलू ने रचाई शादी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्र सरकार भले ही टिक-टॅाक समेत सैकड़ो चीनी एप को बंद कर दिया हो। लेकिन अभी भी इस एप का खुमार हमारे नौजवानों के दिलों दिमाग से उतरने का नाम नही ले रहा है। आये दिन इससे जुड़़े कई सारी दिलच्सप कहानियां सामने आती रहती है। बैन होने के बाद टिक-टॅाक एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल बिहार के नलांदा जि़ला से टिक-टॅाक से जुड़ा एक अजीबो गरीब प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जहाँ टिक-टॅाक पर मिले एक प्रेमी जड़ी, एक दूसरे के प्यार में इस क़दर पागल हो गए कि घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली

मामला बिहार के नालंदा जिले का है । टिक-टॅाक पर सलेमपुर के रहने वाले गोलू कुमार से झारखंड के कतरास गढ़ की रहने वाली सुमा कुमारी को प्यार हो गया । दोनो एक दूसरे से टिकटॉक पर मिले थे। टिक- टॉक पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ गया।जब दोनों के घरवालों को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो परिजनों ने दोनों को अलग करने की ठान ली। लेकिन इनका प्यार इतना गहरा था कि इन दोनों ने एक दूसरे के ख़ातिर जान देने की सोच ली।

रिश्तेदारों के बंदिशो से तंग आकर, सुमा और गोलू दोनों घर से भागकर धनबाद चले गए। धनबाद रेलवे स्टेशन पर दोनों आत्महत्या करने जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने दोनों को रोक लिया। बाद में वहाँ मौजूद लोगों ने इस बात की सुचना इन दोनो के घर वालों को दी। जिसके बाद इन दोनो के परिजनों ने ,इनके रिश्ते के लिए हामी भर दी। आखि़रकार दोनों परिवारों की रजामंदी से सोहसराय के सूर्य मंदिर में सुमा और गोलू की शादी संपन्न हुई

Share This Article