सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव जो की चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और फिलहाल रांची के रिम्स में भर्ती हैं, लेकिन ट्विटर के जरिए लालू यादव एक्टिव हैं और आज लालू यादव के ट्विटर हैंडल से एक नया ट्वीट किया गया है जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला गया लालू यादव के ट्वीट में लिखा गया है ‘ये बात तो पक्की है ये जो बिहार पर भार है नीतीशे कुमार है’ लालू यादव ने सीएम नीतीश को 12 मुद्दों पर घेरा और तंज कसा ‘बिहार पर भार है नीतीशे कुमार है’
ट्वीट के जरिए लालू यादव ने याद दिलाने की कोशिश की है कि बिहार में नीतीश सरकार के शासन के 15 साल पूरी हो चुकी है और पुल बांध लगातार टूट रहे हैं, घोटाले लगातार हो रहे हैं , हत्या, लूट, डकैती की ख़बरों से अखबार भरे रहते हैं, प्रचार में कहने को सुशासन है लेकिन आम आदमी हमेशा डरा रहता है, शिक्षा बदहाल है किसान बेहाल ऐसी कई मुद्दों पर लालू यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है
गौरतलब है इससे पहले लालू यादव ने बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए RJD द्वारा जारी वेबसाइट पर लोगों को जोड़ने की अपील की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था तेजस्वी ने बेरोजगार युवाओं के लिए वेबसाइट लॉन्च किया है जहां आपको अपना विवरणी और बायोडेटा देना होगा। राजद की सरकार बनते ही एकत्रित किए गए डाटा के आधार पर सभी युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी। प्रत्येक बेरोजगार युवाओं से इस फार्म को भरवाएं! मतलब साफ़ है कि चुनाव से पहले बिहार के युवाओं को राजद जोड़ने में लगी है. और बेरोजगारी को लेकर सत्ताधारी
लालू यादव फिलहाल रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किए गए, रिम्स में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लालू यादव को शिफ्ट किया गया है, लालू यादव भले ही पॉलिटिकली एक्टिव ना हो लेकिन ट्वीट के जरिए लालू यादव लगातार सरकार पर हमला बोलते हैं, बिहार में चुनाव बेहद नजदीक है और बिहार में राजनीतिक हलचल काफी तेज है