सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किल बढती जा रही है. ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी.एनसीबी के अधिकारी समन लेकर रिया के घर शनिवार को खुद पहुंचे थे. आज सुबह 10.30 बजे रिया चक्रवर्ती एनसीबी के दफ्तर पहुंचेंगी. इस दौरान रिया से पूछताछ होगी. एनसीबी के साथ मुंबई पुलिस की भारी भरकम टीम रिया के घर पहुंची है. रिया ने पहले बताया था कि उनकी जान को खतरा है और उसी को ध्यान में रखकर मुंबई पुलिस की टीम पहुंची है. रिया को एनसीबी की टीम समन देने गई है. एनसीबी की टीम की अगवाई आज मुंबई के एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कर रहे हैं. इससे पहले रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को टीम गिरफ्तार कर चुकी है.
ड्रग्स मामले में शौविक और सैमुअल से एनसीबी की टीम ने पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया था. इके अलावे एनसीबी की टीम दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार कर चुकी है. एनसीबी की शौविक से पूछताछ के बाद जो खुलासा हुआ है कि उसके मुताबिक रिया के कहने पर वो ड्रग्स खरीदता था. एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर पर 4 घंटे तक छापेमारी की थी. इस दौरान एक-एक समाना का सर्च किया है. रिया के मोबाइल से लेकर कार तक छानबीन की गई. यही नहीं एनसीबी की टीम ने रिया का मोबाइल और शौविक का लैपटॉप समेत कई समान को सील कर अपने साथ ले गई थी. छापेमारी के बारे में बताया जा रहा है कि रिया के घर को अच्छे से टीम ने खंगाला. मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ रिया और शौविक की कार की भी तलाशी ली. रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया था. छापेमारी टीम में 8 अधिकारी शामिल थे. खुद छापेमारी में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा भी शामिल थे.
रिया की मां को छोड़ फैमिली के सभी लोगों का ड्रग्स कनेक्शन अब तक सामने आ चुका है.रिया, शौविक और पिता इंद्रजीत के बारे में खुलासा हो चुका है लेकिन घर में तलाशी के दौरान ड्रग्स नहीं मिला था. टीम ने दोनों की कार की भी जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला. छापेमारी के बाद शौविक को टीम अपने साथ ऑफिस लेकर गई है. रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की थी.सूत्रों के अनुसार पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो सकती है.गौरतलब है कि उनका भाई पहले से ही गिरफ्तार है.वह खुलासा कर चूका है कि रिया उससे ड्रग्स मंगवाती थी.