देश के मानचित्र पर दिखेगी बाबा मंदिर की छवि वाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट देवघर
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देश के मानचित्र पर देवघर का नाम अब शामिल होने जा रहा है। संथाल परगना का सबसे समृद्ध शहर जो सड़क और रेल मार्ग से जुड़ा हुआ था । अब वायु मार्ग से भी जुड़ जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर देवघर में International डोमेस्टिक एयरपोर्ट जल्द बनकर तैयार मिलेगा इस एयरपोर्ट के चालू हो जाने के बाद देवघर भी देश और विदेश के बाकी शहरों से जुड़ सकेगा नवंबर 2020 तक यह एयरपोर्ट चालू भी हो जाएगा और इस डेड लाइन पर चालू करने के लिए नगर विमानन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। देवघर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में बाबा मंदिर की झलक देखने को मिलेगी यानी इसकी बनावट में बाबा मंदिर की लुक को समाहित किया गया है इसके साथ ही यह इको फ्रेंडली भी होगा देश के मानचित्र पर देवघर एयरपोर्ट कैसे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी तो देवघर को द्वादश ज्योतिर्लिंग के कारण लोग जानते हैं।
यहां 1 साल में एक करोड़ से भी ज्यादा भक्त आते हैं जिसके लिए रेल मार्ग और सड़क मार्ग एक मात्र विकल्प हुआ करता था लेकिन अब वायुमार्ग से भी लोग यहां पहुंच सकते हैं देवघर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर दिया गया है और International डोमेस्टिक एयरपोर्ट की मान्यता देने के बाद अब एयरपोर्ट निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है। दिन-रात अधिकारी यहां काम जोर-शोर से करवा रहे हैं फिलहाल देवघर एयरपोर्ट के चारदीवारी और रणवे बनाने का काम पूरा हो चुका है अब इसके बिल्डिंग और अन्य कार्य शुरू होने के साथ तीव्र गति से प्रगति कर रहा है देवघर एयरपोर्ट 653.75 एकड़ में फैला है ।
एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई ढाई हजार मीटर होगी और रणवीर की चौड़ाई 45 मीटर होगी देवघर एयरपोर्ट में 320 एयरवेज के दो विमान के लैंडिंग और टेक ऑफ की कैपिसिटी है जिसके लिए बेस भी बनाए जा रहे हैं इसके अलावा टैक्सी स्टैंड और 13 किलोमीटर का एयरपोर्ट रोड भी तैयार किया जा रहा है अधिकारी बताते हैं कि नवंबर 2020 तक देवघर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा ।देवघर डिसी कामलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि यह एयरपोर्ट डीआरडीए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सम्मिलित प्रयास का नतीजा है उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झलक दिखाई देगी इसके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है देवघर डीजे ने कहा है कि बिल्डिंग का कार्य आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है ।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर बताया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय राज्य सरकार और डीआरडीओ के सहयोग से झारखंड में रांची के बाद देवघर में नया एयरपोर्ट जल्द बनकर तैयार हो रहा है। देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा बैजनाथ की मंदिर की रूप को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है इस टर्मिनल बिल्डिंग 4000 स्क्वायरमीटर होगा एयरपोर्ट निर्माण को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं स्थानीय लोगों की मानें तो आजकल लोगों के पास पैसे जरुर हैं।
लेकिन समय नहीं एयरपोर्ट बन जाने के बाद समय की काफी बचत होगी इससे ना सिर्फ आने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा बल्कि इलाज के लिए बाहर जाने और बाहर से इलाज के लिए आने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत में होगी एयरपोर्ट ना सिर्फ सुविधाएं बढ़ाएगी बल्कि देवघर का मान-सम्मान भी बढ़ाएगा साथ ही देवघर को राष्ट्रीय नहीं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी एक जगह मिल जाएगी एयरपोर्ट बनने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और लोग रघुवर सरकार को धन्यवाद भी दे रहे हैं वहीं स्थानीय व्यापारी मानते हैं कि देवघर एयरपोर्ट बन जाने से इनके बिजनेस में भी चार चांद लग जाएंगे, क्योंकि बाहर से आने वाले व्यापारी या यहां से व्यापार के लिए बाहर जाने वाले व्यापारी को समय कम रहता है और एयरपोर्ट बन जाने के बाद यह दूर-दूर तक देश के कोने कोने में पहुंच सकते हैं और अपना काम का विस्तार कर सकते हैं ।
स्थानीय लोग को मानें तो संथाल परगना पिछड़ा क्षेत्र है और यहां पर अगर किसी मरीज को रेफर कर दिया जाए तो पैसा उपलब्ध होने के बावजूद भी वह समय पर बाहर हॉस्पिटल नहीं जा पाते हैं ऐसे में रास्ते में ही उनकी मौत हो जाती है इसलिए एयरपोर्ट बन जाने के बाद समय मरीज अपने हॉस्पिटल में पहुंच सकता है उनकी जान बच सकती है। वहीं दूसरी तरफ व्यापार से लेकर स्थानीय रोजगार में भी वृद्धि होगी साथ ही देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी संख्या बढ़ेगी,कुल मिलाकर देवघर एयरपोर्ट देवघर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रही है। देवघर एयरपोर्ट आ जाने से ना सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटक हब बनकर भी देवघर विश्व के मानचित्र पर उतरेगा ऐसे में राज्य सरकार की यह पहल देवघर को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है।