हेमन्त सोरेन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को शुभकामनाएं व बधाई दी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि आज शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती है, उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य एवं राष्ट्र की भावी पीढ़ी को संवारने की गुरुत्तर जिम्मेवारी शिक्षकों के कंधों पर है। कोरोना के इस संक्रमण काल में शिक्षकों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। जब छात्र उनसे दूर हैं और तकनीक के जरिए शिक्षक उन्हें शिक्षा दे रहे हैं।
यह शिक्षकों एवं छात्रों दोनों के लिए एक चुनौती है। ऐसे में शिक्षकों को यह निर्धारित करना है कि कल का भारत कैसा होगा।सोरेन ने कहा कि आइये आज हम सब संकल्प लें कि अपने सामूहिक प्रयास से राज्य की हर स्तर की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाएंगे ताकि हमारी भावी पीढ़ी अपने तेजस्विता और उपलब्धियों से पूरे विश्व में झारखण्ड का नाम आलोकित करें, जिसपर हमें गर्व हो।
Share This Article