गोवा के कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री के दफ्तर आने से मचा बवाल, विपक्ष ने बोला हमला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आमतौर पर राजनीतिक उठा-पटक से दूर, अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहने वाला गोवा। कोरोना काल में एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार चर्चा की वजह कोई और नही बल्की खू़द यहाँ के मुख्यमंत्री हैं। दरअसल गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के आँफिस की ओर से उनकी एक फोटो ट्वीट की गयी है। जिसमें सीएम प्रमोद सावंत मास्क लगाकर अपने आधिकारिक निवास में बने ऑफिस में ज़रूरी फाइल निपटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्वीट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही बहूत बड़ा विवाद खड़ा हो गया। राज्य में विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गयी।

ग़ौरतलब हो कि सीएम प्रमोद सावंत का इसी महिने की 2 तारिख़ को कोरोना टेस्ट हुआ था,जिसमे वह कोरोना संक्रमीत पाये गए थे। जिसके बाद उन्होने ख़़ूद को होम आइसोलेट कर लिया था। वहीं इस बार मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट किया गया है।जिसमें सीएम प्रमोद सावंत मास्क लगाकर अपने आधिकारिक निवास में बने ऑफिस में ज़रूरी फाइल निपटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद गोवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने ट्वीट करके सवाल उठाए हैं।उन्होंने कहा कि सीएम प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी अपने घर में बने ऑफिस में काम कर रहे है।

गिरीश चोडनकर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि,सीएम ने मास्क तो लगा रखा है। लेकिन हाथों में ग्लव्स नहीं पहन रखे। चोडनकर ने आशंका जताते हुए कहा, ‘सीएम कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बिना ग्लव्स के काम कर रहे हैं। ऐसे में इन फाइलों के संपर्क में आकर कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो सकता है। यह करके सीएम ना केवल अपनी जान को ख़तरे में डाल रहे बल्की अपने आँफिस के कर्मचारियों के जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में फिलहाल दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

Share This Article