सुशांत सिंह केस में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, रिया के घर पर NCB का छापा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच तेज रफ़्तार से चल रही है. इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शुक्रवार सुबह सुबह रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के सांताक्रूज इलाके के फ्लैट में छापा मारा है. NCB ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर यहां छापा मारा. टीम ने रिया के घर के तमाम इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स की तलाशी ली. फर्नीचर-अलमारी खंगाले. घर के हर कोने की बारीकी से छानबीन हुई. NCB की टीम ने इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन बड़े ड्रग पैडलर हैं.

सुशांत सिंह राजपूत के केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स सप्लायर के साथ संबंध का खुलासा होने के बाद एनसीबी की 2 टीमें सुबह 6:30 बजे रिया के घर पहुंची. सैम्युअल मिरांडा के घर पर भी छापा मारा गया. दो दिन पहले ही NCB की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में मुंबई से दो पैडलर और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया.बताया जा रहा है कि मिरांडा इन ड्रग्स को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक के पास भेजते थे. बांद्रा से
अब्दुल बासित परिहार और अंधेरी से ज़ैद विलात्रा को शोविक और मिरांडा के बीच मिली कुछ चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद से एनसीबी की टीम ने पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर ने बताया है कि वह बॉलीवुड पार्टियों को कैनबिस (भांग) की सप्लाई करते थे. रिया के पास कोई ड्रग बरामद ना होने की दशा में NCB लोकल नेटवर्क के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या एक्ट्रेस का
इससे कोई लिंक है या नहीं? इससे पहले एनसीबी ने कुछ लीक हुए वाट्सऐप चैट्स के आधार पर रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

Share This Article