जिस तरह से आये दिन विडियो लड़कियों से छेड़खानी के वायरल विडियो सामने आ रहे हैं,ऐसा लगता है कि बिहार को एकबार फिर से बदनाम करने की बड़े स्तर पर राजनीतिक शाजिश चल रही है.ये सारे विडियो सहीं हैं या गलत ये पता करना पुलिस का काम है.
सिटी पोस्ट लाईव: बिहार आजकल देश भर में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के वायरल विडियो को लेकर चर्चा में है.पिछले एक महीने लगभग एक दर्जन ऐसे विडियो वायरल हो चुके हैं.नया वायरल विडियो कैमूर जिला से आया है.इस वायरल विडियो में कुछ लफंगे मंदिर से लौट रहे एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लेते हैं.फिर लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हैं.लड़की मदद की गुहार लगा रही है लेकिन ये 6 मनचले उसके साथ दिल दहला देनेवाला काम कर रहे हैं.
लड़की के साथ आधा दर्जन लफंगों द्वारा छेड़खानी किये जाने का ये विडियो कैमूर का बताया जा रहा है .इस वीडियो में जो भाषा सामने आ रही है वो भोजपुरी है. बताया जाता है कि भगवानपुर थाना के मसही गांव का यह वीडियो है, जिसमें एक नाबालिग प्रेमी युगल को कुछ स्थानीय मनचले परेशान कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि 5 से 6 युवक एक लड़की से छेड़खानी कर रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.
विडियो से ये अंदाजा लगाया जा रहा है लड़की अपने मित्र के साथ मुंडेश्वरी मंदिर से लौट रही है. रास्ते में सुनसान जगह पाकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है.अभी तक इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई है हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद भभुआ के डीएसपी अजय प्रसाद मामले की जांच में जुट गये हैं.लेकिन वायरल वीडियो में बदमाशों की पहचान नहीं हुई है.
जिस तरह से आये दिन विडियो लड़कियों से छेड़खानी के वायरल विडियो सामने आ रहे हैं,ऐसा लगता है कि बिहार को एकबार फिर से बदनाम करने की बड़े स्तर पर राजनीतिक शाजिश चल रही है.ये सारे विडियो सहीं हैं या गलत ये पता करना पुलिस का काम है.