लंगर की राशन सामग्रियों पर नहीं लगेगा जीएसटी, जीएसटी के तहत छूट देने के लिये मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया.
सिटी पोस्ट लाइव : धार्मिक संस्थानों में मुफ्त भोजन सामग्रियों केंद्र ने जीएसटी से मुक्त कर दिया है. जिसके लिए सीएम नीतीश ने केंद्र के इस फैसले को सराहा है और धन्यवाद किया है. बता दें धार्मिक स्थानों द्वारा चलाये जा रहे लंगर के लिए खरीदी जा रही सामग्री पर लगाये जा रहे जीएसटी के कारण धार्मिक संस्थानों का खर्च ज्यादा होता था, जिससे धार्मिक संस्थानों के साथ-साथ आम लोगों को भी कठिनाई होती थी. जिसे लेकर सीएम नीतीश ने सामग्री को जीएसटी से मुक्त करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को पत्र लिखकर अनुरोध किया था. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि लंगर में उपयोग की जाने वाली राशन सामग्रियों पर जीएसटी के तहत छूट देने के हमारे अनुरोध को मानने और इस सकारात्मक पहल के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद एवं आभार.
शनिवार को केन्द्र सरकार ने ‘सेवा भोज योजना‘ के तहत धार्मिक संस्थानों से मुफ्त भोजन कराने के लिए खरीदे गए सामान पर वसूले गए जीएसटी को लौटाने का फैसला किया है. इससे धार्मिक संस्थानों तथा आम लोगों को सहूलियत होगी. बताते चलें कि लम्बे समय से लंगर में इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों पर जीएसटी हटाने की मांग चल रही थी. सीएम नीतीश ने भी केंद्र से पत्र लिखकर हटाने की मांग की थी. जिसपर आज मुहर लग गई है.