उपायुक्त ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा, दिए कई दिशा निदेश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्य प्रगति की जानकारी ली और पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निदेश दिए। बैठक में उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत अब तक किए गए कार्य की जानकारी ली।
जल जीवन मिशन, हर घर नल से जल, सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिये। 15वें वित्त आयोग और मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से लक्ष्य, अब तक किए गए कार्य और योजनाओं के पूर्ण करने में आ रही बाधा की रिपोर्ट देने को कहा। एसपीएमआरएम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने योजनाओं को चिन्हित कर राशि आवंटित होने पर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पीएमजीएसवाई आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अब तक किए गए कार्य की जानकारी ली और बाकी बचे कार्यों को पूर्ण करने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कृषि पदाधिकारी को उपायुक्त ने लाइवलीहुड के लिए केवीके के माध्यम से प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर अनुमति प्राप्त कर अलग-अलग बैच बनाकर ट्रेनिंग दिए जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने एनएचएआई, पीएमकुसुम सीएएमपीए, आंगनबाड़ी सेंटर आदि को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कार्य प्रगति तीव्र करने के लिए निर्देश दिए। मोरहाबादी स्थित गोपनीय कार्यालय में आयोजित बैठक में निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, रांची, निदेशक, डीआरडीए, रांची, निदेशक जरेडा, रांची, मंडलीय व्यवसायिक प्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे रांची, जिला वन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, रांची, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, रांची, कार्यपालक अभियंता एनएचएआई, रांची, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, रांची पूर्वी एवं पश्चिमी, कार्यपालक अभियंता, रोड डिविजन रांची एवं सीएससी मैनेजर,रांची उपस्थित थे।