सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा चुनाव के टिकट की आस लेकर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दरबार में पहुंची बिहार के बाराचट्टी से आरजेडी विधायिका समता देवी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. समता देवी अपने समर्थकों के साथ रांची में रिम्स निदेशक के बंगले के बाहर पहुंची थी. लेकिन लालू यादव से मिलने के पहले ही जिला प्रशासन ने उन्हें और उनके समर्थकों को 14 दिनों के लिए क्वेरेंटाइन कर दिया. दरअसल झारखंड में कोविड प्रोटोकाल के तहत दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वेरेंटाइन होना होगा.
एडीएम लॉ एण्ड आर्डर अखिलेश सिन्हा के अनुसार समता देवी पर भी कोविड प्रोटोकाल के तहत हीं कार्रवाई की गयी है.उन्हें सूचना मिली थी कि बिहार से आरजेडी की विधायिका समता देवी लालू से मिलने पहुंची हैं. सूचना मिलने पर वो पहुंचे और जब पूछताछ के दौरान पता चला कि वो वगैर इजाजत के आई हैं,उन्हें कोविड प्रोटोकाॅल के तहत क्वेरेंटाइन में रहने के लिए हटिया गेस्ट हाउस भेंज दिया गया.
गौरतलब है कि झारखण्ड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी तक लालू यादव पर जेल मैन्युअल का उल्लंघन कर जेल से राजनीति करने का आरोप लगा चुके हैं. भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया है कि राजेन्द्र आयुविज्ञान संस्थान (रिम्स) में निदेशक का बंग्ला राजनीति का अड्डा बन गया है. जेल नियमावली की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में जेल नियमावली को लागू कराने की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. लालू यादव के मामले में राज्य सरकार जानबूझकर जेल नियमावली को तोड़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘झारखंड सरकार में चूंकि राष्ट्रीय जनता दल भागीदार है लिहाजा नियमों का जानबूझकर मजाक बनाया जा रहा है और रिम्स निदेशक के बंग्ले से राजद की पूरी राजनीतिक गतिविधियां चलायी जा रही हैं.’’