विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में तैयारी हुई शुरू, बनाया जाएगा दो मतगणना केंद्र सह वज्र गृह

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिला प्रशासन विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियों को गति देने में जुट गया है। इस बार कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्र से लेकर मतगणना केंद्र तक में फिजिकल डिस्टेसिग का पालन किया जाएगा, जिस कारण मतगणना केंद्र में पर्याप्त कमरे में जगहों की आवश्यकता होगी। बीते कई लोकसभा व विधान सभा आम चुनावों में बज्रगृह सह मतगणना केंद्र केवल आरके कॉलेज को ही बनाया जाता रहा है। लेकिन, इस बार केवल एक मतगणना केंद्र से काम नहीं चल पाएगा, जिस कारण दो मतगणना केंद्र बनाए जाने की दिशा में जिला प्रशासन काम कर रही है। जिला मुख्यालय स्थित आर०के० कॉलेज को बज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाने के लिए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० निलेश रामचंद्र देवरे पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं।

अब आरके कॉलेज, मधुबनी के साथ-साथ जिला मुख्यालय स्थित डीएनवाई कॉलेज को भी मतगणना केंद्र बनाने पर जिला प्रशासन काम कर रही है। मधुबनी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डीएनवाई कॉलेज का भी निरीक्षण बज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाए जाने के उद्देश्य से किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे।

वहीं, दूसरी ओर भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने मंगलवार को चुनाव संबंधी प्रारंभिक तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आदि के साथ किया। इस दौरान आयोग ने मतदाता सूची में मतदाताओं का लिगानुपात जनसंख्या के लिगानुपात के अनुसार बढ़ाने का निर्देश दिया। विधि-व्यवस्था के लिए की जा रही तैयारी की भी समीक्षा किया। मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया। बज्रगृह एवं मतगणना केंद्रों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त किया। विधान सभा चुनाव को लेकर चल रही प्रारंभिक तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कई दिशा-निर्देश भी दिए।

Share This Article