डिजिटल चुनाव के लिए जदयू तैयार, पार्टी ने लाइव पोर्टल और एप्प लांच किया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ”विकसित बिहार नीतीश कुमार”,”बिहार के नाम नीतीश के काम”, नीतीश में विश्वास, बिहार में विकास”, ये नए JDU के चुनावी नारे हैं. चुनाव की तैयारी में पार्टी जुट गई है. पार्टी के दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. नए नए बैनर पोस्टर्स लगाए गए हैं. चुनाव के ठीक पहले JDU के चुनावी नारे बदल गए हैं. अब यहीं तीन नारे JDU के दफ्तर में लगे हर बैनर पोस्टर होर्डिंग्स पर नजर आ रहे हैं.

इतना ही नहीं आज अब जदयू की तरफ से लाइव पोर्टल की शुरुआत की गई है. जदयू ऑफिस में बने नए हाल में इसकी शुरुआत की गई है. इसी एप्प से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी वर्चुअल रैली होगी. बता दें नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली 6 सितंबर की जगह अब  7 सितंबर को दिन में 11:30 बजे से रैली आयोजित की जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की वजह से इसे 6 सितम्बर से 7 को शिफ्ट कर दिया गया है.

जेडीयू एक डिजिटल मंच JDULIVE.COM बनाया है. मुख्यमंत्री की रैली को पार्टी फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर भी प्रसारित किया जाएगा.इससे पहले मुख्यमंत्री अगस्त में ही वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन कोरोना और बाढ़ संकट के कारण इसके समय में परिवर्तन किया गया. इस रैली में 10 लाख से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना व्यक्त की गई है.

Share This Article