सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) के बीच देश भर में परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो चुका है.लॉकडाउन में परीक्षार्थियों को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बिहार में शुरू जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर पूर्व-मध्य रेल ने दो सितंबर से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें (Examination Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है.
पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जेईई प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने की सुविधा के लिए सवारी गाडि़यों (Passenger Trains) के परिचालन करने की मांग की गई थी. इन ट्रेनों के रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं. इसके साथ ही यूटीएस ऑन मोबाइल पर भी इन ट्रेनों के अनारक्षित टिकट उपलब्ध हैं.
ये परीक्षा स्पेशल ट्रेनें बिहार के प्रमुख शहरों को जोड़ रहीं हैं, जहां आम तौर पर विभिन्न परीक्षाओं के सेंटर पड़ते रहे हैं. इनकी टाइमिंग में परीक्षाओं को ध्यान में रखा गया है.आइए नजर डालते हैं इस ट्रेनों पर.
ट्रेन नं. कहां से कहां तक .
03211 पटना-गया 63255 मेमू
03212 गया-पटना 63244 मेमू
03261 फतुहा-बक्सर 63261 मेमू
03262 बक्सर-फतुहा 63262 मेमू
03217 मोकामा-दानापुर 63217 मेमू
03218 दानापुर-मोकामा 63218 मेमू
03311 मुजफ्फरपुर-रक्सौल 63311 मेमू
03312 रक्सौल-मुजफ्फरपुर 63312 मेमू
03350 समस्तीपुर-सहरसा 63350 मेमू
03349 सहरसा-समस्तीपुर 63349 मेमू
03252 समस्तीपुर-सहरसा 63348 मेमू
03251 सहरसा-समस्तीपुर 63347 मेमू
03269 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर 63269
03270 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर 63270
03314 बरौनी-कटिहार 63302 मेमू
03313 कटिहार-बरौनी 63301 मेमू
03316 समस्तीपुर-कटिहार 63304 मेमू
03315 कटिहार-समस्तीपुर 63303 मेमू.