City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में आज से परीक्षार्थियों के लिए 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें… देखें पूरी लिस्‍ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) के बीच देश भर  में परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो चुका है.लॉकडाउन में परीक्षार्थियों को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बिहार में शुरू जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर पूर्व-मध्य रेल ने दो सितंबर से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें (Examination Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है.

पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार  राज्य सरकार की ओर से जेईई प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने की सुविधा के लिए सवारी गाडि़यों (Passenger Trains) के परिचालन करने की मांग की गई थी. इन ट्रेनों के रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं. इसके साथ ही यूटीएस ऑन मोबाइल पर भी इन ट्रेनों के अनारक्षित टिकट उपलब्ध हैं.

ये परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें बिहार के प्रमुख शहरों को जोड़ रहीं हैं, जहां आम तौर पर विभिन्‍न परीक्षाओं के सेंटर पड़ते रहे हैं. इनकी टाइमिंग में परीक्षाओं को ध्‍यान में रखा गया है.आइए नजर डालते हैं इस ट्रेनों पर.

ट्रेन नं.           कहां से कहां तक .

03211      पटना-गया 63255 मेमू

03212      गया-पटना  63244 मेमू

03261      फतुहा-बक्सर 63261 मेमू

03262      बक्सर-फतुहा 63262 मेमू

03217      मोकामा-दानापुर 63217 मेमू

03218      दानापुर-मोकामा 63218 मेमू

03311      मुजफ्फरपुर-रक्सौल 63311 मेमू

03312      रक्सौल-मुजफ्फरपुर 63312 मेमू

03350      समस्तीपुर-सहरसा 63350 मेमू

03349      सहरसा-समस्तीपुर 63349 मेमू

03252      समस्तीपुर-सहरसा 63348 मेमू

03251      सहरसा-समस्तीपुर 63347 मेमू

03269      समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर 63269

03270      मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर 63270

03314      बरौनी-कटिहार 63302 मेमू

03313      कटिहार-बरौनी  63301 मेमू

03316      समस्तीपुर-कटिहार 63304 मेमू

03315      कटिहार-समस्तीपुर 63303 मेमू.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.