पाकुड़: जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के हड़ताली नेताओं ने मंगलवार को सांसद विजय हांसदा को अपनी मांगों से अवगत कराया।साथ ही इस दिशा में सरकार से वार्ता कराने की पहल का आग्रह किया। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अजीत टुडू ने सांसद को बताया कि हम लोग विगत 12-13 वर्षों से कार्यरत हैं। लेकिन समान काम के बावजूद सरकारी कर्मियों की तरह वेतनमान और अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है। कोरोना काल में असामयिक मौत के शिकार हुए कर्मियों के परिजनों को आर्थिक लाभ नहीं मिला है।
मौके पर सांसद श्री हांसदा ने कहा कि वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएँगे। लेकिन आप सबों से अनुरोध है कि अनुरोध है कि वर्तमान कोरोना महामारी के मद्देनजर आप अपने काम पर लौट आएँ और इससे निपटने में सरकार का सहयोग करें।खासकर ऐसी स्थिति में सरकार से जुड़े लोगों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।क्योंकि सभी के कार्यों के अपने महत्व हैं।फिलवक्त ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत उपलब्ध करवा कर आप न सिर्फ मजदूरों बल्कि सरकार की भी मदद करेंगे।मौके पर मनरेगा कर्मी ऋषि मराण्डी, जयप्रकाश उपाध्याय, रकीब, संतोष मुर्मू, रजाउल करीम, एनामुल हक आदि मौजूद थे।