सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची में जेईई परीक्षर्थियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए सभी सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा परीक्षा सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है ताकि बाहर से आए छात्र छात्रों एवं उनके अभिभावक को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। शिविर के प्रारंभ में आज सबसे पहले भाजपा के नेताओं द्वारा पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक समेत अन्य अन्य नेता उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ,प्रदेश के महामंत्री सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ,प्रदेश के महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश के मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ,प्रदेश के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किस्लय तिवारी महानगर के अध्यक्ष के के गुप्ता, विश्व रूप से उपस्थित थे। तुपुदाना स्थित परीक्षा सुविधा केंद्र की पूरी व्यवस्था रांची महानगर के अध्यक्ष सूर्य प्रभात के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कोरोना के इस महामारी के समय भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जो बाहर से आए परीक्षार्थी और उनके परिवार को जो सेवा दे रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है । युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुबह से ही परीक्षा केंद्र में लगे हुए हैं मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा मास्क, सैनीटाइजर, चाय , बिस्किट, पानी, की व्यवस्था छात्र छात्रों एवं उनके अभिभावको के लिए किए गए हैं परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह दिखा । परीक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा भ्रांति फैलाकर परीक्षार्थियों को दिग भ्रमित करने का प्रयास किया गया, जो व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए थी वह नहीं कर पाई परीक्षार्थियों को उनके भरोसे छोड़ दिया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने छात्र छात्राओं के सुविधा का ध्यान रखते हुए हजारों कार्यकर्ता राज्य की सभी सेंटर में सेवा दे रहे हैं।