प्लाज्मा दान, महत्वपूर्ण दान, जीवन दान: हेमन्त सोरेन

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्लाज्मा दान करने वाली डॉ स्मृति को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के इस विकट संक्रमण काल में वारियर और सेवियर की भूमिका डॉ स्मृति जी ने निभाया है। प्लाज्मा दान, महत्वपूर्ण दान है, जीवन दान है। कोरोना पर विजय पाने वाले लोगों से मेरी अपील है कि प्लाज्मा डोनेट करें, कोरोना संक्रमण से लड़ने में साथ दें।
इसलिए हुई सराहना
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि कोरोना संक्रमण काल में डॉ स्मृति चिकित्सक होने का फर्ज बखूबी अदा कर रही थीं। फिर वे खुद संक्रमित हो गई। हिम्मत नहीं हारी और कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुईं। डॉ स्मृति ने दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान किया।
सेवा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में एक दिन में डेढ़ लाख जांच किया गया। यह शायद देश में एक दिन में किया गया सबसे अधिक टेस्ट हो। अपने सीमित संसाधनों के बावजूद वर्तमान सरकार हर एक झारखण्डवासी की सेवा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध है। सभी से अपील है कि बिना मास्क घरों से बाहर ना निकलें।
Share This Article