बिहार में मिले कोरोना के 1928 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 138265

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1928 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 138265 हो गई है. बिहार में फिलहाल 17998 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

मंगलवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1928 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 138265 हो गया है. बीते दिन सोमवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है.

बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 2267 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 19 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,19,572 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है.

Share This Article