रीतलाल यादव ने कहा- प्लीज हमें कुख्यात न कहिए, मुझे मिले सुरक्षा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दानापुर विधानसभा (Danapur Assembly) सीट पर इसबार लड़ाई दिलचस्प हो गई है.RJD के बाहुबली एमएलसी रीतलाल यादव (MLC Reetlal Yadav) ने  फिर से दानापुर के चुनावी मैदान में उतरकर RJD और BJP दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी है. रीतलाल यादव यादव ने चुनावी जंग में उतरने की तैयारी भी शुरू कर दी है. रीतलाल यादव ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि वो दानापुर (Danapur) से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी संपर्क करती है तो सोचेंगे, अगर नहीं तो भी निर्दलीय ही सही चुनाव जरूर लड़ेंगे.

रीतलाल यादव को बाहुबली खे जाने पर ऐतराज है.उनका कहना है कि वो बदलने की कोशिश कर रहे हैं इसलिये उन्हें बाहुबली नहीं कहना चाहिए.उन्होंने कहा कि उन्हें कुख्यात कहा जा रहा है जबकि  कोर्ट ने उन्हें सारे मामलों से बरी कर दिया है. उन्होंने मीडिया से इसके लिए विशेष तौर पर आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मीडिया ने हमें एमएलसी बनने पर माननीय बना दिया अब दुबारा कुख्यात की संज्ञा ठीक नहीं है. हम बदलना चाहते हैं और उसके लिए हमें मौका दिया जाए.

रीतलाल लाल यादव ने कहा कि जेल से छूटे हमें 2 दिन हो गए, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गई है. हमें बॉडीगार्ड्स मिलने चाहिए और 2 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि 50 गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार करनेवाले रीतलाल यादव के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

रीतलाल यादव से दानापुर विधायक के आशा सिन्हा के इस आरोप पर कि बीजेपी के सहयोगियों व नेताओं को चुन- चुन कर मारा जा रहा है, उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है. जब तक वह लोग,  जिनके यहां घटना घटी वह हम पर आरोप नहीं लगाते हैं तो इस आरोप को निराधार है.  विधायक के आरोप लगाने को हम आरोप नहीं मानते.

Share This Article