सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय पुलिस ने फायरिंग कर स्वर्ण आभूषण दुकान में लूटपाट की घटना का उद्भेदन करते हुए लूट में शामिल बदमाशों को लूटे गए सोने के जेवरात , हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 28 अगस्त की दोपहर में नकाबपोश बदमाशों ने तेघड़ा बाजार स्थित राज्य लक्ष्मी स्वर्ण आभूषण की दुकान में बदमाशों ने फायरिंग कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। लूट कांड का उद्भेदन करने के लिए तेघड़ा डीएसपी और सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने लूट में शामिल 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लूटी गई 3 किलो 489 ग्राम सोने के जेवरात, 1 किलो 150 ग्राम चांदी, एक पिस्टल , 5 देशीकट्टा ,15 जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी ,एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
गिरफ्तार बदमाशों में सिमरिया बिन्द टोली निवासी राम गति उर्फ लहरा, राजा कुमार, दुलार कुमार समेत 11 लोग शामिल है। पुलिस ने इस मामले में कुख्यात बदमाश राम गति और लहरा की पत्नी निशा कुमारी को भी गिरफ्तार किया है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने चार अन्य लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है जिसमें मुख्य रुप से बीहट बाजार में स्वर्ण आभूषण दुकान में लूटपाट की है। बिहट स्वर्ण आभूषण दुकान में लूटी गई 1kg से ज्यादा चांदी के जेवरात को भी पुलिस ने बरामद किया है। तेघरा बाजार में स्वर्ण आभूषण दुकान में फायरिंग कर लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट