मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही 500 बेड के नए भवन के लिए कार्रवाई शुरू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त पलामू को मायापुर गांव के कोरवा टोला में निवास करने वाले 30 परिवार  को मनरेगा सहित सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर सूचित करने का निदेश दिया है।

सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि पलामू के रामगढ़ के हुटार पंचायत स्थित मायापुर गांव के कोरवा टोला में 30 आदिम जनजाति परिवार के लोग रोजगार से वंचित हैं। इन्हें मनरेगा के तहत रोजगार नहीं मिला है। कई लोगों को राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन समेत अन्य सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित नहीं किया गया है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया है।

व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को एमजीएम में डिमना रोड निवासी संजय सिंह की इलाज के क्रम में हुए मौत मामले की जांच कर कार्यवाई करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक और मेहनती स्वास्थ्य कर्मचारियों के बावजूद वर्षों से एमजीएम में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रहीं हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से मामले में संज्ञान लेकर व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।

500 बेड क्षमता के भवन का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने बताया कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सुधार की दिशा में आदेशानुसार डळड कॉलेज के 500 बेड के नये भवन के लिए भी कार्यवाई शुरू कर दी गयी है ताकि लोगों को भविष्य में उच्च गुणवत्ता के सरकारी इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके ।

सांस लेने में थी परेशानी

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि जमशेदपुर स्थित एमजीएम में डिमना रोड निवासी 40 वर्षीय संजय सिंह को  सांस लेने में तकलीफ के बाद भर्ती किया गया। इमरजेंसी में बेड नहीं मिलने पर फर्श पर ही उनका ईसीजी किया गया। इस क्रम में उनकी मौत हो गई।

Share This Article