सिटी पोस्ट लाइव : जब लालू प्रसाद के निर्देश पर तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप यादव के ससुर चन्द्रिका राय की बेटी करिश्मा राय को पार्टी में शामिल कराया तो सबको लगा कि चाचा के खिलाफ भतीजी को चुनाव में उतारने की तैयारी है.लेकिन अब तो करिश्मा राय दानापुर विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने लगी हैं. अगर करिश्मा दानापुर से चुनाव मैदान में उतरती हैं तो रीतलाल यादव एकबार फिर से तेजस्वी यादव से बगावत कर सकते हैं.गौरतलब है कि रीतलाल यादव दस साल बाद जेल से निकलने के बाद से ही चुनाव प्रचार करने लगे हैं.
दानापुर विधानसभा सीट पर करिश्मा राय की एंट्री से रीतलाल यादव को बड़ा झटका लग सकता है. रीतलाल लाल यादव आरजेडी के विधान पार्षद हैं.दो दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें कोर्ट ने जमानत दी है. रीतलाल यादव को लेकर लगातार चर्चा है कि दानापुर विधानसभा सीट से या तो वह खुद या फिर उनके परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.लेकिन अब करिश्मा की एंट्री के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या 2015 की तरह एक बार फिर से विधानसभा चुनाव में लाल बागी तेवर अख्तियार करेंगे.
तेजस्वी यादव ने करिश्मा खुद आरजेडी में स्वागत किया था .अगर उन्हें विधानसभा का चुनाव दानापुर से लड़ाने की तैयारी है. तो फिर लाल यादव या फिर उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य के दावेदारी को वहां झटका लग सकता है. ऐसे में दानापुर विधानसभा सीट हॉट केक बनती जा रही है.सवाल ये है कि क्या रीतलाल यादव के मैदान में बतौर बागी उतर जाने के बाद भी करिश्मा अपना करिश्मा दिखा पाएगीं या फिर बीजेपी विधायक आशा सिन्हा की राह इससे और भी आसान हो जायेगी.