जीतनराम मांझी की 2 सितबंर की बैठक स्थगित, आज निकल गए गया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 30 अगस्त को मांझी अपना फैसला सुनानेवाले थे.इसके पहले जब वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले तो ये माना जाने लगा कि JDU के साथ वो जायेगें. लेकिन मांझी ने 30 का डेट फिर आगे बढ़ा दिया.कहा गया कि अब 2 सितम्बर को वो ऐलान करेगें. लेकिन आज 1 सितम्बर को ही मांझी गया के लिए निकल गए.सूत्रों के अनुसार अभीतक JDU के साथ उनकी डील फाइनल नहीं हो पाई है.जाहिर है मांझी कल भी सामने नहीं आयेगें.कल के बाद पितृपक्ष शुरू हो रहा है.सवाल ये उठता है कि क्या मांझी अब पितृपक्ष के बहाने 18 सितम्बर तक इंतज़ार करेगें.

सूत्रों के अनुसार विधान सभा चुनाव से पहले मांझी की नाव मंझधार में फंसती दिख रही है. 2 सितंबर को जीतनराम मांझी तीसरे मोर्चे की बैठक करने वाले थे.लेकिन मांझी की वह बैठक स्थगित हो गई है और मांझी गया रवाना हो गए हैं.सूत्रों के अनुसार RLSP और VIP पार्टी के साथ भी RJD की डील फाइनल नहीं हो पाई है.RJD ने दोनों दलों को छोड़ दिया है.अगर ये भी महागठबंधन से मांझी की तरह बाहर हो जाते हैं तो फिर तीसरा मोर्चा बनने की संभावना बहुत प्रबल हो जायेगी.सूत्रों के अनुसार BJP और JDU दोनों दलों के नेता मुकेश सहनी के संपर्क में हैं.

गौरतलब है कि जीतनराम मांझी के जेडीयू में शामिल होने की चर्चा है.लेकिन मांझी जेडीयू में शामिल होने से पहले सीटों को लेकर बात साफ कर लेना चाहते हैं. गुरुवार को मांझी ने जेडीयू सुप्रीमो व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के बाद मांझी ने कहा था कि वे पार्टी के रूख को लेकर 30 अगस्‍त को घोषणा करेंगे.लेकिन मांझी ने 30 अगस्त को भी अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया.तब बताया गया कि वे 2 सितबंर को एलान करेंगे.लेकिन आज भी उन्होंने अपना पता नहीं खोला है.

Share This Article