सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर बाबा मंदिर को 200 साधारण श्रद्धालुओं के लिए सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए दर्शन की व्यवस्था कराने का न्यायालय ने निर्देश दिया था, जिसके बाद यह व्यवस्था 3 दिनों तक लागू रही, इसके बाद लगातार भीड़ में वृद्धि होने के कारण आज से देवघर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने भक्तों को मंदिर में एंट्री के लिए मानसिंघी स्थित फुट ओवर ब्रिज और क्यों कंप्लीट के माध्यम से मंदिर के संस्कार मंडप होते हुए गर्भ गृह में प्रवेश कराया। देवघर डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया है कि भीड़ लगातार बढ़ रही है ऐसे में आज से फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से प्रवेश कराया जा रहा है साथ ही डीसी ने बताया कि 1 से 2 दिनों के अंदर ई पास के जरिए मंदिर में दर्शन की व्यवस्था होगी ।
न्यायालय के आदेशानुसार 200 श्रद्धालुओं को कराई गई बाबा की पूजा
वेबसाइट बनकर तैयार है और सरकार के गाइडलाइन का इंतजार हो रहा है जिसके बाद श्रद्धालुओं को 4 घंटे के लिए मंदिर में पूजा और दर्शन की अनुमति दी जाएगी । इस सिस्टम के जरिए देवघर बाबा मंदिर को 4 घंटे के लिए खोला जाएगा जिसमें स्लाट के हिसाब से प्रति घंटे 50 व्यक्ति को दर्शन की अनुमति मिलेगी इस वेबसाइट के जरिए अपना डाटा एंट्री कर भक्त 1 सप्ताह पहले एडवांस बुकिंग भी कर सकते हैं साथ ही पास निर्गत होने के बाद इन्हें अपना वास्तविक आईडी प्रूफ लेकर आना होगा यह व्यवस्था फिलहाल झारखंड के यात्रियों के लिए ही लागू किया गया है ।