बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। बिना अनुमति प्राप्त किये गिरिडीह पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को 14 दिनों के लिए क्वांरेंटिन में भेजा है ,जहां ट्रूनेट मशीन से उनकी कोरोना जांच करायी गयी थी। सिविल सर्जन ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इधर, कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज को क्वारेंटिन से मुक्त करने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि साक्षी महाराज कुछ ही देर में क्वारंटाइन सेंटर से मुक्त होकर झारखंड से वापस लौट जाएंगे। गौरतलब है कि  कल गिरीडीह जिला जिला प्रशासन ने साक्षी महाराज जी को जबरदस्ती गाइडलाइंस का उल्लंघन बताकर क्वारेंटाइन कर दिया था।

Share This Article