तेजप्रताप के घर हुआ फैमिली डिनर, क्या तेजस्वी के साथ हुई सीटों को लेकर बातचीत?

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच चल रही राजनीतिक प्रतिद्वंदता का फायदा अप विरोधी चुनाव में नहीं उठा पाएंगे. पिछले लोक सभा चुनाव में अपनी पार्टी और छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए चुनौती बने तेजप्रताप यादव इसबार विधान सभा चुनाव में तेजस्वी यादव की ताकत बनने जा रहे हैं. अब दोनों भाइयों के बीच सुलह हो चुकी है. शनिवार की देर रात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  डिनर के लिए अपने छोटे भाई तेजप्रताप यादव के घर पहुंचे. तेजप्रताप के घर डिनर के लिए पहुंचे तेजस्वी यादव के साथ उनके जीजा समेत परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे, इसलिए माना जा रहा है कि डिनर के बहाने सभी को तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का संदेश दिया है. ये डिनर कोई राजनीतिक नहीं बल्कि फैमली थी. हालांकि इस डिनर पर राजनीतिक चर्चा होने की बात कही जा रही है.

 तेजप्रताप यादव रांची अपने उम्मीदवारों के लिए विधान सभा की सीट फाइनल कराने के लिए पहुंचे थे.तेजप्रताप यादव ने जिन उम्मीदवारों को पिछले लोक सभा चुनाव में उतारने का ऐलान किया था, उन्हें इसबार विधान सभा चुनाव में उतारना चाहते हैं. अंगेश सिंह को शिवहर से,डॉक्टर धर्मेन्द्र को हरनौत से,चंद्रप्रकाश को जहानाबाद से और  डॉक्टर संजीत कुमार काराकाट से विधान सभा चुनाव तेजप्रताप लड़ना चाहते हैं. ईन सभी उम्मीदवारों को लोक सभा चुनाव में भी तेजप्रताप यादव ने उतारने की कोशिश कर तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ा दी थी.

माना जा रहा है कि शायद लालू प्रसाद यादव ने ये मैसेज दिया कि जिस तरह से लोकसभा में दोनों भाई अलग-अलग दिखे, वो विधानसभा में नहीं दिखना चाहिए. वहीं सीटों को लेकर अभी बात नहीं बनी है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव उनसे मिलने और सीटों को लेकर जो तेजप्रताप को अपने पिता से मांग है. उसपर बात करने भी गए थे. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के मैसेज को तेजस्वी यादव के साथ भी साझा किया.

इस मुलाकात के बाद दोनों भाइयों के डिनर की एक तस्वीर मीडिया के सामने आई है जिसमें उन दोनों भाइयों के साथ ही एक अन्य रिश्तेदार भी खाने की टेबल पर मौजूद हैं. मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी वक्त तारीखों का ऐलान हो सकता है ऐसे में लालू की गैरमौजूदगी में तेजस्वी-तेजप्रताप यादव की जोड़ी पर ही राजद को बिहार में सत्ता वापसी कराने का दारोमदार है.

लेकिन तेजप्रताप महुआ से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. वो सबसे पहले बख्तियारपुर से अनिरुद्ध की जगह चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन वो सीट नहीं मिला. फिर उन्होंने मोहदी नगर से एजिया यादव की सीट पर दावा कर दिया. जब यहाँ भी बात नहीं बनी तो उन्होंने समस्तीपुर के हसनपुर सीट से लड़ने का मन बनाया है. सूत्रों के अनुसार इस सीट से उनका चुनाव लड़ना फाइनल हो गया है क्योंकि यहाँ से RJD का कोई विधायक नहीं है. सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को महुआ से ही चुनाव लड़ने के लिए कहा है.

Share This Article