सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज शहर के राम नाथ शर्मा मार्ग में राजद नेता के घर पर अपराधियों ने तबातोड़ तीन राउंड फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गयें। पूरी वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फूटेज में एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहले राजद नेता के घर पार करने के बाद कुछ दूर पर बाइक रोक देते हैं। फिर एक अपराधी बाइक से उतर कर राजद नेता के घर के पास आता है और ताबड़तोड़ तीन राउंड फ़ायरिंग करता है। फिर बड़ी आसानी वहां से फ़रार हो जाता है।
बताया जा रहा है कि रात 10:40 के आसपास बाइक पर सवार दो लोग घर के बाहर आते है और राजद नेता के घर पर एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग करते देख बाहर टहल रहे लोग वहां से भागने लगे। लेकिन वहां तीन राउंड फायरिंग की गई। जिसकी एक गोली घर मे लगी, दूसरी बाइक के टंकी में लगी और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
फायरिंग के बाद बदमाश गोपालगंज की ओर भाग गए। गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की जांच करने नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि अपराधी इनदिनों गोपालगंज में सक्रिय हो रहे हैं. जिसपर पुलिसिया लगाम लगाना बेहद जरुरी हो गया है.