बेडरूम में रंगरेलियां मना रहा था आशिक, लोगों ने पकड़ा तो नंगा कर रातभर पीटा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :गोपालगंज का एक भीड़ का क्रूर चेहरा का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गए युवक की नंगा कर न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की गयी.पिटाई के दौरान युवक के पैर में रस्सी बंधकर उनसे कई किलोमीटर तक घसीटा गया. युवक की हालत गंभीर है. कुचायकोट पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया है.पुलिस के अनुसार  गोपालगंज के कुचायकोट के मुर्गिया गांव में यह आशिक अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया था.

युवक की पिटाई करने और उसके हाथ पैर बांधकर घसीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम आमिर खान है जो मुर्गिया गांव का ही रहने वाला है. बताया जाता है की आमिर खान अपने गांव की ही किसी विवाहिता प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर गया हुआ था. इसी दौरान विवाहिता महिला के घरवालों की इसकी भनक मिल गयी. प्रेमिका के घरवालों ने पहले युवक को बांधकर रातभर उसकी पिटाई की फिर पिटाई करने के बाद उनका मन नहीं माना तो युवक को नंगा कर उसके हाथ पैर बांध दिए गए.

युवक को नंगा करने के बाद लाठी-डंडों से पीटा गया. उसे कई सौ मीटर तक घसीटा गया जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना कुचायकोट पुलिस को दी. कुचायकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक जिस प्रेमिका से मिलने गया थो वो शादीशुदा महिला है और चार बच्चों की मां भी है.

Share This Article