छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: शासन ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। विजिलेंस एस्टेब्लिशमेंट के एडिशनल डीजीपी पीवी रामाशास्त्री को प्रोन्नत के बाद पुलिस महानिदेशक विजिलेंस एस्टेब्लिशमेंट बनाया गया है। वह एक सितम्बर को डीजी का प्रभार संभालेंगे। इनके अलावा पुलिस महानिदेशक, जेल प्रशासन एवं सुधार सेवाएं आनन्द कुमार एक सितम्बर से मौजूदा पद पर रहते हुए पुलिस महानिदेशक सिविल डिफेन्स का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ राम कुमार का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम के पद पर किया गया है। आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक इलामारन को अपर पुलिस उपायुक्त बनाकर गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है। बुलन्दशहर के अपर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी का तबादला अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर किया गया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी मोहम्मद मुश्ताक को अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा बनाया गया है।