छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य अभियूक्त को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के कलुआही थाना अंतर्गत मलमल गांव में दिनांक 17 अगस्त 2020 को रात्रि में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी। जिस बाबत मृतका के परिजन द्वारा कलुआही थाना में दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर कलुआही थाना कांड संख्या-116/2020,दिनांक-18 अगस्त 2020 को धारा-364,365,376डी,302, 201, एवं भा०द०वि० एवं पॉस्को एक्ट 4/6-2012 में मामला दर्ज किया गया था।

इस कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसको अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी टीम द्वारा कांड के नामजद आरोपी प्रसादी सहनी, पे०-स्वर्गीय लक्ष्मी साहनी, साकिन-मलमल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी को गिरफ्तार कर दिनांक 22 अगस्त 2020 को जेल भेजा गया, जबकि कांड के मुख्य अभी विजय कुमार साहनी, पे०-शिवजी साहनी, साकिन-मलमल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी को दिनांक 28अगस्त 2020 को एसआईटी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार साहनी ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस एसआईटी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में राज कुमार मंडल, थाना अध्यक्ष-कलुआही, अनोज कुमार मंडल, थानाध्यक्ष-पंडोल, संजय कुमार थानाध्यक्ष-बाबूबरही, सी० 891 सुरेश कुमार, तकनीक कोषांग, महिला सी० 332, शम्भू कुमारी, तकनीको कोषांग शामिल थे।

Share This Article