JDU के हुए पूर्व डीजी सुनील कुमार, सांसद ललन सिंह ने पार्टी की दिलाई सदस्यता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व डीजी सुनील कुमार आज JDU में शामिल हो गये. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि  सुनील कुमार पुलिस सेवा के कई महत्वपूर्ण पद पर रहे है. अपनी क़ाबिलुयत और  निष्ठा के बल पर ये इतना आगे बढ़े. रिटायरमेंट के बाद इन्होने जदयू जॉइन करने की इच्छी जताई, जो काफी खुशी की बात है.

ललन सिंह ने कहा कि  पहले ये पुलिस सेवा में रहकर समाज की सेवा करते थे अब राजनीति में रहकर  समाज सेवा की सेवा करने का मन बराया है.पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद आईपीएस सुनील कुमार ने कहा कि 3 दशक तक हमने बिहार में काम किया. पटना में एसएसपी से लेकर डीजी के पदतक काम करने का मौका मिला.। हमने पूरी ईमानदारी से अपना काम किया.उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा से सेवानिवृत होने के बाद हमारी इच्छा थी कि  नीतीश कुमार के साथ काम करू. इसके पीछे वजह यह है कि मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार  ने कभी भी क्राइम या भ्रटाचार से समझौता नही किया. सुनील कुमार ने कहा कि पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी,  उसपर काम  करूंगा.

गौरतलब है कि सुनील कुमार के भाई RJD में हैं.सुनील कुमार भी लालू यादव के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. लेकिन उनके द्वारा JDU ज्वाइन करने का फैसला लिए जाने से सभी हैरत में हैं.सुनील कुमार विधान सभा चुनाव लड़ेगें या नहीं ,अभीतक खुलासा नहीं किया है.

Share This Article