सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व डीजी सुनील कुमार राजनीति की शुरुवात करने जा रहे हैं.बिहार विधानसभा चुनाव से वो अपने सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं. वे कल जेडीयू में शामिल होंगे. जेडीयू सांसद ललन सिंह कल उनको जेडीयू की सदस्यता दिलाएंगे. कल दोपहर में जेडीयू कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया है जिसमें सुनील कुमार को जेडीयू की सदस्यता दिलायी जाएगी. सुनील कुमार पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं.
गौरतलब है कि सुनील कुमार लालू यादव के बहुत करीबी माने जाते हैं.RJD छोड़कर उनका JDU में शामिल होना बड़ी बात है.वैसे भी RJD में अभी भगदड़ मची है. विधानसभा चुनाव से पहले RJD के कई नेता जेडीयू का दामन थाम चुके हैं. चुनाव पहले जेडीयू ने आरजेडी में बड़ी सेंधमारी की है और आरजेडी के कई विधायक जेडीयू में शामिल हुए हैं.अब एक पूर्व डीजीपी JDU में शामिल हो रहे हैं.