सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: स्टॉक होल्डिंग कंपनी और राजस्व विभाग के बीच स्टांप को लेकर हुई डील 4 सितंबर को खत्म हो जाएगी। इसके बाद 5 सितंबर से खरीदे जाने वाले ई स्टांप का कोई वैल्यू नहीं रहेगा। इससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए रामगढ़ जिला प्रशासन अभी से ही सतर्क हो गया है। इस मुद्दे पर शुक्रवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज और जिला अवर निबंधक सुभाष दत्ता के नेतृत्व में अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता एवं जिला अवर निबंधक सुभाष कुमार दत्ता के द्वारा बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में 5 सितंबर के बाद क्रय किए गए ईस्टांप मान्य नहीं होंगे। ऑनलाइन स्टांप शुल्क के भुगतान के लिए राज्य सरकार ने jharnibandhan.gov.in के ई ग्रास माड्यूल में व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन करते समय इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से स्टांप शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।