इस जोड़े को ग्रामीणों ने एक कमरे से आपतिजनक अवस्था में पकड़ा है
पंचायत में सजा तय होनी है.इस प्रेमी जोड़े को सजा सुनाने के लिए पंचायत बैठी है
पंचायत ने अब फैसला ले लिया है.फैसला है कि इनकी निकाह करा दी जाये
सिटी पोस्ट लाईव :मोतिहारी के लौरिया में पंचायत बैठी है.मुजरिम है एक प्रेमी जोड़ा.पंचायत एक चौकी पर बैठी है.सैकड़ों लोग खड़े हैं.प्रेमी जोड़े को कुर्सी पंचायत में कुर्सी पर बैठे हैं.प्रेमी के सर पर मुसलमानी टोपी है.प्रेमिका बुर्के में है.इस प्रेमी जोड़े को सजा सुनाने के लिए पंचायत बैठी है.इस जोड़े को ग्रामीणों ने एक कमरे से आपतिजनक अवस्था में पकड़ा है.पंचायत में सजा तय होनी है.
पंचायत ने अब फैसला ले लिया है.फैसला है कि इनकी निकाह करा दी जाये.फैसला आ गया .फिर क्या था पंचायत ही बन गई बरात .प्रेमी जोड़े के माता पिता को बुलाया गया.काजी भी आ गए.और शुरू हो गई निकाह की रस्म .खड़े खड़े काजी ने शुरू करवा दी शादी .न मंगनी और ना ही मुहूर्त का चक्कर .चट मंगनी पट निकाह.देखते देखते ही उनका निकाह हो गया.
इस शादी से लड़की के माता पिता की इज्जत भले उछल गई लेकिन लडके के माता पिता को इस निकाह से कोई शिकवा शिकायत नहीं.हंसते हुए बहू को स्वीकार कर लिया.उन्हें पता है कि ये पंचायत का फैसला है .विरोध किया तो शादी की जगह लाठी मिलेगी.यह निकाह पुरे ईलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.लेकिन पुलिस इस मामले से अनभिज्ञता जाता रही है.