गल्फ कंट्री ने नौकरी दिलाने के नाम पर छले गए सैकड़ों बेरोजगार

City Post Live

अगर कंसलटेंसी एजेंसियों के जरिये आप विदेश में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो हो जाइये सावधान

विदेशों में नौकरी दिए जाने के नाम ठगी किये जाने का मामला उजागर

सिटी पोस्ट लाईव : विदेशों नौकरी पाने के चक्कर में राजधानी पटना में बेरोजगार नौजवान छले जा रहे हैं.पटना पुलिस ने एक ऐसे ही रैकेट का खुलासा किया है.यह गैंग गल्फ कंट्री में मोटी तनख्वाह वाली नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठग चूका है.

अगर कंसलटेंसी एजेंसियों के जरिये आप विदेश में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो हो जाइये सावधान ! छले गए बेरोजगारों ने ही कंसल्टेंसी के नाम पर फ्रेजर रोड स्थित फजल इमाम कॉम्प्लेक्स के 507 नंबर कमरे से विदेशों में नौकरी दिए जाने के नाम ठगी किये जाने का मामला उजागर किया है. प्रतिक मल्होत्रा यहाँ पर “रैमसन मैन पावर सर्विस लिमिटेड “ के नाम से नौकरी देने का कंसल्टेंसी चला रहा था.सैकड़ों लोगों से उसने लाखों रुपये ले लिए गुरुवार को जब नौकरी के लिए लाखों रुपये दे चुके नौजवान आगे की कारवाई के लिए यहाँ पहुंचे तो दफ्तर बंद था.कंसल्टेंसी का मालिक फरार था.

छले गए नौजवानों ने कोतवाली थाणे में शिकायत की.पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो पता चला कि इस  कंसल्टेंसी का मालिक लोगों से लाखों रुपए ठग कर फरार हो गया है. छले गए नालंदा के कैसर खान ने बताया कि गल्फ कंट्री में सवा लाख रुपये महीने की नौकरी के लिए उसने एजेंसी को 50 रुपये दिए थे.आज 50 हजार देकर जॉब लेटर लेने आया था.लेकिन यहाँ तो दफ्तर का नामोनिशान ही नहीं देखकर उसके होश उड़ गए.कुछ ही देर में कई लोग पहुँच गए.दफ्तर बंद देखकर सब परेशान हो गए.जब कोई जानकारी नहीं मिली तो थाने  पहुंचे.

 

छले गए युवकों के अनुसार प्रतिक मल्होत्रा ने गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने का उन्हें कमिटमेंट किया था. 55 हजार रुपए उसकी फिस थी. कई लोगों से उसने 55 हजार रुपए ले लिए थे. जबकि कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने 32 हजार तो किसी ने अभी 25 हजार रुपए ही दिए थे. रुपए लेने के साथ ही उस शातिर ने सभी का पासपोर्ट भी अपने पास जमा करा लिया था. अब रुपए और पासपोर्ट लेकर वो फरार हो चुका है.गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर छले गए सारे बच्चे अल्पसंख्यक हैं.

कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस टीम सबसे पहले रुपए लेकर फरार हुए शातिर प्रतिक मल्होत्रा की पहचान करने में लगी है. गल्फ कंट्री में प्राइवेट कंसल्टेंसी की ओर से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह के मामले पहले भी कई दफा सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके विदेशों में नौकरी करने की चाह रखने वाले लोग सजग नहीं हुए हैं.

Share This Article