सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सबसे बड़े हॉट केक बने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की डील फ़ाइनल हो गई है. आज तड़के सुबह मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. बंद कमरे में घंटों चली बैठक में जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक मांझी की डील नीतीश कुमार के साथ फ़ाइनल हो गई. मतलब एकबार फिर मांझी NDA में शामिल होंगे. इसे लेकर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि अभी इस मामले में कोई जानकरी नहीं है. लेकिन हम जल्द ही इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. और सारी जानकारी साझा करेंगे. दानिश ने मांझी और नीतीश की बैठक को लेकर कहा कि कब कौन किसके साथ जुड़ जाए. ये राजनीति में किसी को पता नहीं होता.
उन्होंने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि ये बात सच है कि सीएम नीतीश की सरकार ने राजद की सरकार से ज्यादा काम किया. सीएम नीतीश ने लालू यादव के जंगलराज को ख़त्म कर दिया. तो उनसे बेहतर बिहार के लिए कोई और विकल्प है ही नहीं. जाहिर है इस बैठक के बाद ये साफ़ हो गया कि अब जीतनराम मांझी की पार्टी 2020 विधानसभा में NDA के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. गौरतलब है कि यह बैठक महज औपचारिकता थी क्योंकि मांझी की पार्टी ने पहले ही नीतीश कुमार के साथ जाने का फैसला कर लिया था. उनके महागठबंधन से अलग होने से पहले ही राजनीतिक गलियारे में चर्चा गर्म थी कि वो नीतीश कुमार के साथ जायेंग.