सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी में टिकट के लिए मारामारी मची है.टिकेट के दावेदार पार्टी कार्यालय से लेकर राबड़ी हाउस के बाहर डेरा जमाए हुए हैं.एक से एक दावेदार हैं.लालू यादव के हनुमान कहे जानेवाले RJD के विधायक भोला यादव और RJD के प्रधान प्रवक्ता भाई बिरेन्द्र की सीट पर भी दावे ठोके जा रहे हैं.भाई बिरेन्द्र के सीट पर पटना RJD के जिलाध्यक्ष देव्मुनी यादव दावा ठोक रहे हैं तो भोला यादव के सीट पर भी दरभंगा से दावा ठोकने नेता पहुँच गए हैं.रामा सिंह के आरजेडी में शामिल होने को लेकर भी पार्टी में घमाशान मचा हुआ है.
आज राबड़ी हाउस के बाहर महनार विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी कार्यकर्ता पहुंचे. और रामा सिंह का विरोध करने लगे. तो देर शाम तेजस्वी यादव राबड़ी हाउस के बाहर निकले. और कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान महनार से आए कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के सामने अपनी बात रखी.तेजस्वी के सामने रामा सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. कार्यकर्ताओं को कहना था कि यादवों के हत्यारे रामा सिंह को पार्टी में इंट्री नहीं मिलनी चाहिए.
आज हर रोज की तरह टिकेट के दावेदार आरजेडी नेता राबड़ी हाउस के बाहर पहुंचे.आज भी कई कार्यकर्ता अपना वायोडाटा लेकर राबड़ी हाउस पहुंचे थे.कार्यकर्ताओं से मिलने देर शाम तेजस्वी यादव अपने आवास के बाहर निकले..सभी लोगों से मुलाकात की. इस दौरान महनार के आरजेडी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के सामने रामा सिंह को पार्टी में नहीं लेने का आग्रह किया.जब तेजस्वी यादव ने कोई जबाब नहीं दिया तो तेजस्वी के सामने ही रामा सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.