सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो पिछले दो विधानसभा चुनाव से राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को पटखनी देते आ रहे हैं. इतना ही नहीं 2015 विधानसभा चुनाव में साथ तो अखाड़े में उतरे लेकिन एक साल बाद ही उन्हें पटखनी देकर बीजेपी के साथ जा मिले. उनका यह सफ़र यही तक नहीं है. बल्कि 2020 विधानसभा चुनाव में भी मात देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जैसा कि आप जानते हैं इस विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया अहम् किरदार निभाने वाला है. सभी पार्टियां ऑनलाइन सभाएं कराने वाले हैं. ऐसे में नीतीश कुमार ने फिर से लालू यादव को चित कर दिया है.
दरअसल नीतीश कुमार ऐसे राजनेता बन चुके हैं जो बिहार की राजनीति में ट्विटर पर नम्बर वन के पोजिशन पर ट्रेंड कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने फॉलोइंग के मामले में लालू प्रसाद यादव को पछाड़ दिया है. उनके ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 5.9 मिलियन यानी की यानी 59 लाख हो गई है. वहीं लालू प्रसाद यादव के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 5. 3 मिलयिन यानी 53 लाख है. जाहिर है बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं तो इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. जेडीयू नेता संजय सिंह कहते हैं कि यह हमारे नेता की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.
कुछ ऐसा ही बयान बीजेपी की तरफ से भी आया है. बीजेपी विधायक नितिन नवीन कहते हैं कि नीतीश कुमार हर दिल आजीज हैं. पिछले पन्द्रह सालों से जनता के दिल मे राज करते हैं. इसकी बानगी ट्विटर के माध्यम से दिखने लगी है. खैर उनके नेता और उनके चाहने वाले उन्हें पहली पायदान पर देखना चाहते हैं और बना रहे हैं. लेकिन एक वक्त था जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्विटर का मजाक उड़ाया करते थे. इतना ही नहीं सीएम नीतीश के मंत्री प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव को ललबबुआ बुलाते हैं. लेकिन आज इसी ट्वीटर और फेसबुक के मध्यम से लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं.