मधुबनी : रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना, चाची से पहले बनाया शारीरिक संबंध फिर कर दी हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। क्योंकि एक युवक ने पहले अपने ही चाची के साथ नाजायज संबंध बनाए, उसके बाद उसे मौत की नींद सुला दी । घटना मधुबनी जिले के साहरघाट थाना अंतर्गत महापात्र मुहल्ले की है जहां मानवता का रिश्ता तार तार हुआ है। गुलशन कुमार झा नाम के एक युवक ने अपने ही चाची को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसकी इज्जत के साथ खेला । तकरीबन छः महीनों तक यह युवक अपना रासलीला बहुत ही अच्छे तरीके से रचाता रहा । हद तो तब हुई जब मृतिका गर्ववती हुई । उसके बाद दोनों में गर्भपात कराने के लिये बहस चली । लेकिन मृतिका गर्भपात नही करवाना चाहती थी और उससे शादी करना चाह रही थी । लेकिन उस युवक और उसके घरवालों को ये सब सारी बातें पहले ही पता थी। इसीलिये मृतिका की बातों पर नजरअंदाज किया। उसके बाद उसे अपने रास्ते से ही हटाने का मूड बनाया और फिर उसके गले में फंदा डाल हत्या कर दी।

इन दोनों की प्रेमलीला की कहानी आस पड़ोस से लेकर पूरे गाँव भर में आम लोगों के बीच पूरी तरह चर्चा का विषय बना रहा । जिसकी वजह से मृतिका के परिवार वालों को पूरे मोहल्ले भर में थू थू हो रही थी। कई बार तो मृतिका के जेठानी उस हत्यारे के पिता को भी शिकायत की, लेकिन वो नजरअंदाज करते रहे। जिसकी वजह से आज सुधा देवी झा की हत्या हो गई। बता दें मृतिका पहले से शादी शुदा थी और उसके गर्व से पहले ही दो बेटी व एक बेटा जन्म लिया हुआ है । सभी बच्चे मासूम और नाबालिक ही है। अब इन बच्चों की परवरिश पर संकट गहराने लगा है ।

अब यह तीनों बच्चे अनाथ , बेबस और लाचार हो गये । इन बच्चों का पिता भी मंदबुद्धि है । घर की भी हालत ऐसी है कि दिन अगर खायेगा तो रात के लिये सोचना पड़ेगा। वहीं मृतिका के परिजन लोग इन सभी बच्चों के लिये न्याय की गुहार लगा रहे हैं और मुआवजे की भी डिमांड कर रहे हैं। जिससे इन सभी बच्चों की परिवरिश सही तरीके से हो सके। अब देखना यह होगा कि मृतिका सुधा देवी झा के हत्यारे को कानून के रखवाले क्या सजा दिलवा पाते हैं । जबकि कानूनन रूप से रेप और हत्या करने की सजा फांसी होती है । ऐसे में मृतिका के परिजनों को पुलिस पर पूरा भरोसा है और उनलोगों का मानना यह भी है कि हत्यारे को फांसी की सजा मिले।

Share This Article