सिटी पोस्ट लाइव :RJD के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी छोड़ना और उनकी जगह पूर्व सांसद रामा सिंह का RJD में शामिल होना तय हो गया है.पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा है कि अब रघउवंश सिंह के दिन लद गए हैं.उन्होंने कहा कि पार्टी किसी की जागीर नहीं.उन्होंने 29 अगस्त को RJD में शामिल होने का ऐलान भी कर दिया है.उन्होंने कहा कि रघुवंश सिंह का RJD में क्या योगदान है मुझे भी पूरी जानकारी नहीं है.पार्टी किसी की जागीर नही किसी एक व्यक्ति से पार्टी नही चलती है.
रामा सिंह ने रघुवंश प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि RJD में रह कर कभी उन्होंने रामविलास पासवान का विरोध किया तो कभी नीतीश कुमार का. मुझसे चुनाव लड़े हार गए हैं.अब रघुवंश प्रसाद को नीतीश कुमार अच्छे लग रहे है.रामा सिंह ने कहा कि उनकी नाराज़गी मुझसे क्यों है मुझे नही पता लेकिन वो मुझसे कभी आगे नही निकल पाए.लगता है इसी बात की नाराज़गी है .रघुवंश सिंह कितना फ़ायदा RJD को दिला पाएँगे पता नही. वे पार्टी में क्या करेंगे जानकारी नहीं. लेकिन मुझे RJD से हरी झंडी मिल गई है.पूर्व सांसद ने आगे कहा कि मेरी बात RJD के बड़े नेताओ से हो चुकी है.29 अगस्त को RJD में मैं शामिल हो रहा हूं.
गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह पूर्व सांसद रामा सिंह के RJD में शामिल होने को लेकर विरोध करते रहे हैं.इनके विरोध की वजह से ही उनकी ज्वाइिंग टल गई थी.लेकिन एक बार फिर से रामा सिंह ने ऐलान कर दिया है कि वे 29 अगस्त को राजद में शामिल हो रहे हैं. सोमवार को तेजप्रताप यादव ने भी रघुवंश सिंह को लेकर एक बयान दिया था.तेजप्रताप ने कहा था कि RJD समुद्र है. समुद्र में से एक लोटा पानी भी निकल जाये तो कोई फर्क नहीं पड़ता.मतलब साफ़ है रघुवंश प्रसाद सिंह RJD को छोड़ने का मन बना चुके हैं और वो बहुत जल्द JDU या फिर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.