शुरू हो गया है मजदूरों रिवर्स माइग्रेशन, हवाई जहाज से दिल्ली जा रहे मजदूर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार से मजदूरों का रिवर्स माइग्रेशन शुरू हो गया है. विशेष बसों से, लक्जरी गाड़ियों से और हवाई जहाज से फक्ट्री मालिक और किसान बिहारी मजदूरों को वापस बुलाने लगे हैं. 27 अगस्त को समस्तीपुर जिले (Samastipur District) के खानपुर प्रखंड के रहने वाले 20 मजदूर पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.  ये सभी मजदूर मशरूम की खेती के लिए वापस दिल्ली लौट रहे हैं. COVID-19 की वजह से तीन महीने पहले लॉकडाउन (Lockdown)  होने पर दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके के तिग्गीपुर के किसान पप्पन सिंह गलहोत ने 10 मजदूर को हवाई जहाज से उनके घर भेजा था. एक बार फिर किसान पप्पन सिंह गलहोत के द्वारा खानपुर के श्रीपुरगाहर के 20 मजदूरों को वापस दिल्ली आने के लिए इकोनॉमी क्लास का हवाई जहाज का टिकट भेजा है.

गौरतलब है कि समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के श्रीपुरगाहर के ये सभी मजदूर कई साल से किसान पप्पन सिंह हलहौत के द्वारा मसरूम की खेती में सहयोग करते है. यहां से दिल्ली जा रहे मजदूरों ने कहा कि उनके मालिक के द्वारा हर वक्त उनका सहयोग किया जाता रहा है. इस कोरोना काल मे जब सभी दिल्ली से वापस लौट कर आए तो इस बुरे दौर में भी वक्त वक्त पर सहयोग किए हैं. इसलिए उनका भी कर्तव्य है कि अपने मालिक का सहयोग करें.किसान पप्पन सिंह के अनुसार उन्हें मजदूरों से परिवार की तरह लगाव है.

इनलोगों के साथ वह 15 साल से खेती कर रहे है. वह चाहते तो दिल्ली में भी मजदूरों की व्यवस्था कर सकते थे, लेकिन बिहारी मजदूरों से उनको खास लगाव है. इसलिए वह मजदूरों को बुला रहे हैं. जिससे उनको भी रोजगार मिल सके. किसान का मशरूम का फसल तैयार हो गया है. ऐसे में वह ट्रेन के टिकट के लिए डेढ़ माह का इंतजार करना ठीक नहीं समझे. इंतजार करने के चक्कर में अधिक का नुकसान हो जाएगा. ऐसे में किसान ने मजदूरों को बुलाने के लिए हवाई जहाज का 20 टिकट बुक कराया है.

Share This Article