28 मई की सुबह रामजनम अपने बुर स्थित घर से निकले थे. लेकिन जब वो वापस लौट कर नहीं आए तब उनके बेटे रोहित ने तलाश शुरू की.इस बीच उनके मोबाइल पर अपहर्ताओं का फिरौती के लिए फोन आ गया. 30 मई को अपहर्ताओं ने उसके मोबाइल पर कॉल कर उसे डराने के लिए पिता के साथ मारपीट भी किया .
सिटी पोस्ट लाईव:28 मई को पटना से अगवा किये गए प्रोपर्टी डीलर रामजनम भगत को तीन दिन के अन्दर पटना पुलिस ने सुरक्षित छुड़ा लिया.अपहर्ता उनको छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे थे.लेकिन एसएसपी मनु महाराज ऐसे पीछे पड़े कि तीन दिन के अन्दर उन्हें खोज निकाला.मनु महाराज के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर को नवादा जिले के कोकोलत इलाके में पहाड़ों के बीच छिपाकर रखा गया था.
28 मई की सुबह रामजनम अपने बुर स्थित घर से निकले थे. लेकिन जब वो वापस लौट कर नहीं आए तब उनके बेटे रोहित ने तलाश शुरू की.इस बीच उनके मोबाइल पर अपहर्ताओं का फिरौती के लिए फोन आ गया. 30 मई को अपहर्ताओं ने उसके मोबाइल पर कॉल कर उसे डराने के लिए पिता के साथ मारपीट भी किया .रोहित ने बेउर के थानेदार रंजन कुमार से मिलकर पिता के अपहरण की सूचना दी. फिर मामला एसएसपी मनु महाराज तक पहुंचा. बगैर किसी देरी के एसएसपी ने सिटी एसपी वेस्ट रविन्द्र कुमार की अगुआई में टीम बनाई. फुलवारीशरीफ एसडीपीओ रमाकांत प्रसाद के नेत्रित्व में काम शुरू हुआ और 24 घंटे के अंदर रामजनम को बरामद कर लिया गया.
प्रॉपर्टी डीलर का परिवार तो भयभीत था अनहोनी की आशंका से लेकिन बेटे ने हार नहीं मानी .चुचाप फिरौती की रकम देने की बजाय उसने पुलिस से संपर्क किया .पिता को चंगुल से छुड़ाने के लिए रोहित लगातार पुलिस टीम के संपर्क में बना रहा .फिरौती की रकम लेने के लिए किडनैपर्स ने रोहित को काफी इधर उधर दौड़ाया.चार बार जगह बदले .कभी लखीसराय बुलाया तो कभी नवादा.अपहर्ता लगातार अगवा प्रोपर्ट डीलर के संपर्क में थे और पुलिस उनके मोबाइल को लगातार ट्रैक कर रही थी.आखिरकार पुलिस टावर लोकेशन के जरिए अपहर्ताओं तक पहुँच गई .पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को तो सुरक्षित छुड़ा ही लिया साथ ही तीन अपहर्ताओं को भी धर दबोचा.
पुलिस के अनुसार सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर लोगों को ठगता था.नौकरी लगाने के नाम पर उसने राणा प्रताप के करीबी से करीब ढ़ाई लाख रुपए ठग लिए थे.अबतक कई लोगों को वह ठग चूका था.फिर क्या था सभी छले गए लोगों ने अपने पैसे वसूलने के लिए उसे अगवा कर लिया .